हिन्दी लघुकथा पर लन्दन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से शोध करने वाली जर्मन युवती इरा सरमा ने शोध सामग्री जुटाने की दिशा में खासा श्रम किया। इस सिलसिले में उन्होंने कई बार भारत के हिन्दी प्रदेशों की दूर-दूर तक यात्रा की। उक्त यात्रा के उपरान्त 1999 में लन्दन से लिखे उनके एक पत्र के अनुसार, उक्त एक ही ट्रिप में उन्होंने करीब 9000 किमी की यात्रा की और लगभग 30 किलो पुस्तकें जर्मनी स्थित अपने आवास पर भेजीं। उनका शोध प्रबन्ध 2003 में जर्मनी और कैम्ब्रिज, दो जगह से प्रकाशित हुआ। अब वह भारत में भी रियायती मूल्य पर उपलब्ध है।
उक्त यात्रा के 25 वर्षोपरान्त उनका यह पत्र अचानक मेरे हाथों में आ गया जो शोध के दौरान उनके संघर्ष के एक पन्ने से भी कम है। उक्त पत्र का हिन्दी अनुवाद सादर यहाँ प्रस्तुत है। कथाकार सुकेश साहनी सम्भवत: उनके बारे में कुछ और भी विस्तार से बता सकें।
इरा सरमा
52 हर्मिटेज रोड, लंदन N4 ILY, इंग्लैंड वेयरेंडॉर्फर स्ट्रीट 12, 51109 कोलोन, जर्मनी
लंदन, 22.6.99
प्रिय बलरामजी,
सबसे पहले मैं आपकी मदद के लिए और खास तौर पर आपके और आपके परिवार के आतिथ्य के लिए एक बार फिर से आपका धन्यवाद करना चाहूँगी। मैंने आपके घर पर बिताए दिन का भरपूर आनंद लिया और मुझे लगता है कि हमारी बातचीत मेरे लिए बहुत रोचक और उपयोगी रही। घर वापसी में स्कूटर से की गई यात्रा को भी मैं कभी नहीं भूलूँगी! (भारत के ट्रैफ़िक में यह मेरी पहली स्कूटर यात्रा थी।) मुझे बहुत अफ़सोस है कि मैं आपसे हिंदी नहीं बोल पायी। मुझे उम्मीद है कि अगली बार आने से पहले मैं अपनी बातचीत के कौशल में सुधार कर लूँगी। अभी तक मुझे आपके लघुकथा संग्रह को फुर्सत से पढ़ने का समय नहीं मिला है। मैं भारत में हर समय बहुत व्यस्त रहती थी। दिल्ली से निकलने से पहले मैंने तब तक इकट्ठी की गई सभी किताबें डाक से घर भेज दीं--25 किलो! और यह मेरी यात्रा का अंत नहीं था, इसलिए मैंने जर्मनी के लिए रवाना होने से पहले कलकत्ता से 10 किलो और किताबें भेजीं। पहला पैकेट दो दिन पहले मेरे जर्मन पते पर पहुँचा, जिसका मतलब है कि अब काम वास्तव में शुरू हो सकता है। मैं अभी-अभी गहनता से साक्षात्कारों पर काम करना शुरू कर रही हूँ।
मैंने वास्तव में भारत छोड़ने से पहले दिल्ली या कम से कम कलकत्ता से आपको यह पत्र लिखने की योजना बनाई थी, लेकिन इतनी यात्रा करने और अपने दिमाग को सभी नए अनुभवों और सूचनाओं को पचाने के कारण, मैं शांति से बैठकर लिखने में कामयाब नहीं हो पायी। मुझे इस लंबी देरी के लिए खेद है।
और अंत में, क्या मैं आपसे एक अनुरोध कर सकती हूँ? मैंने वास्तव में आपसे यह पूछने की योजना बनाई थी कि जब मैं दिल्ली में थी, तो क्या आप श्री कुलदीप जैन से संपर्क करने में मेरी मदद कर सकते हैं (जैसा कि आपने मेरे आपसे मिलने पर प्रयास किया था), लेकिन तब मेरे पास समय नहीं था। चूँकि श्री जैन लघुकथा लेखकों में से एक थे, जिनसे मैं मिलना चाहती थी (मैंने मौजपुर में एक पुराने पते का उपयोग करके उन्हें पत्र लिखा था) अब मैं सोच रही हूँ कि क्या आप मुझे उनका वर्तमान पता भेज सकते हैं ताकि मैं उन्हें पत्र लिख सकूँ और उन्हें एक प्रश्नावली भेज सकूँ। मैं इस मामले में आपकी मदद के लिए बहुत आभारी रहूँगी।
मैं आज के लिए यहीं रुकती हूँ, मुझे उम्मीद है कि आप और आपका परिवार ठीक होगा। मैं आप सभी को अपनी शुभकामनाएँ और बधाई देती हूँ और अगली बार जब मैं दिल्ली आऊँगी तो आपसे फिर मिलने का इंतज़ार करूँगी। अगर आपको समय मिले तो कृपया मुझे कुछ पंक्तियाँ लिखकर बताएँ कि आप कैसे हैं!
आपकी,
(हस्ताक्षर)
कृपया मुझे अंग्रेजी में लिखने के लिए क्षमा करें। इससे मेरे लिए चीजें बहुत आसान हो जाती हैं और मैं जो कहना चाहती हूं, उसे बेहतर ढंग से व्यक्त कर सकती हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें