बुधवार, 31 मई 2017

'नवभारत लघुकथा अंक' 19 जनवरी 1975

डॉ॰ शकुन्तला किरण
'नवभारत लघुकथा अंक' पृष्ठ 3 (पन्ने का ऊपरी बायाँ भाग)
रायपुर, नागपुर, जबलपुर, भोपाल और इंदौर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र 'नवभारत' ने दिनांक 19 जनवरी 1975 के अपने अंक के पृष्ठ 3 व 4 को विशेष रूप से 'लघुकथा अंक' के रूप में प्रकाशित किया था। उसकी यह प्रति डॉ॰ शकुन्तला किरण के सौजन्य से प्राप्त हुई थी। 42 वर्ष से अधिक पुराना हो जाने के कारण इसका कागज जर्जर होने लगा है इसलिए लघुकथा के शोधार्थियों के सन्दर्भार्थ इसका फोटो यहाँ प्रस्तुत है।
'नवभारत लघुकथा अंक'पृष्ठ 3 (पन्ने का ऊपरी दायां भाग)

           'नवभारत लघुकथा अंक'
पृष्ठ 3 (बायां निचला भाग)

'नवभारत लघुकथा अंक' पृष्ठ 3 (पन्ने का निचला दायां भाग)

'नवभारत लघुकथा अंक' पृष्ठ 3 (पन्ने का निचला दायां भाग, दूसरा चित्र)

'नवभारत लघुकथा अंक' पृष्ठ 4 (दायां ऊपरी भाग)

'नवभारत लघुकथा अंक' पृष्ठ 4 ((पन्ने का निचला बायां भाग))

1 टिप्पणी:

VEER DOT COM ने कहा…

वर्तमान काल में अनगिनित लघुकथाओं की भीड़ में कम ही रचनाएं ऐसी नजर आती है जिनपर मंथन किया जा सके लेकिन अतीत की ये लघुकथाएं सहज ही कुछ न कुछ कहती नजर आती हैं। (हालांकि कुछ रचनाएं बिल्कुल पढ़ने में नहीं आयी, अस्पष्टता के कारण)
ऐसी सामग्री हम नए लघुकथाकारों के लिए बहुत उपयोगी है।
हार्दिक साधुवाद सहित। 💐